सुबह-सुबह किसान नेता सरवन पंधेर हुए Live, दिल्ली कूच को लेकर कही ये बातें

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 08:48 AM (IST)

चंडीगढ़: किसानों ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली तक मार्च करने की घोषणा की है, लेकिन हरियाणा से लगती खनौरी और शंभू बार्डर पर भारी बलों के साथ बहुस्तरीय बैरिकेडिंग कर उन्हें रोक दिया गया है। किसानों का कहना है कि वे अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं और हरियाणा सरकार द्वारा उन्हें इस तरह रोकना गलत है। वहीं, हरियाणा सरकार तर्क दे रही है कि किसान मोडिफाइज ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ यहां आ रहे हैं और उनके कारण कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है। इसके चलते किसान नेताओं ने फैसला लिया है कि सड़क खुलने तक वह खनौरी और शंभू बॉर्डर पर ही डटे रहेंगे और दूसरे राज्यों के किसान बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली के ही दिल्ली कूच करेंगे। दूसरे राज्यों के किसानों से आज दिल्ली पहुंचने का अनुरोध किया गया है। किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर, जो पहले किसान मोर्चा का नेतृत्व कर रहे थे, आज सुबह सोशल मीडिया पर लाइव हुए।

यह भी पढ़ें: कैसा रहने वाला है आपका दिन और सफलता के लिए किस मंत्र का करें जाप, जानें

सरवन सिंह पंधेर ने आज के कार्यक्रम के बारे में कहा कि किसान आंदोलन को आज 23वां दिन पूरा हो गया है। वे ऐलान कर चुके हैं कि जब तक पंजाब-हरियाणा के किसान तब तक दिल्ली नहीं जब तक सरकार उन्हें नहीं देती।  आज हमने अन्य राज्यों के किसानों को अपील की है किवह  रेलवे या बस आदि के माध्यम से दिल्ली पहुंचें।  दूर-दराज के किसानों के लिए एक दिन में दिल्ली पहुंचना संभव नहीं है, इसमें 2-3 दिन लग सकते हैं। 9 या 10 मार्च तक स्थिति साफ हो जाएगी कि सरकार इन्हें रोकती है या नहीं। पंधेर ने कहा कि हमें पता चला है कि दिल्ली और जंतर-मंतर पर धारा 144 लागू कर दी गई है। सरकार कहती थी कि हम किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉली के कारण आने नहीं दे रहे हैं, तो अगर हमने अब दूसरे राज्यों के किसानों को बिना ट्रैक्टर-ट्रॉली के आने के लिए कहा है, तो सरकार को बयान देना चाहिए कि वे उन्हें नहीं रुकेंगे।

यह भी पढ़ें: Moosewala की याद में Singer जसविंदर बराड़ का नया गाना रिलीज,  'वड्डे पैरी गया सी, हुन...

पंढेर ने कहा कि सरकार ने उनके आंदोलन से कुछ दिन पहले ही दिल्ली के बार्डर सील कर दिए थे। करीब 28 दिन हो गए हैं दिल्ली के बार्डर बंद हैं। सरकार की ओर से सिर्फ 1-2 लेन ही खोली गई हैं। पंधेर ने कहा कि वे पहले ही कह चुके हैं कि रास्ता खुलने पर ही दिल्ली जाएंगे। इसलिए हम सरकार से अपील करते हैं कि दिल्ली के व्यापारियों और आम लोगों को परेशान न किया जाए और दिल्ली की सड़कें खोली जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News