Farmer Protest: किसान मोर्चा अध्यक्ष डल्लेवाल को लेकर अहम खबर
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 02:51 PM (IST)
पटियाला/सनौर : खनौरी बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन 57वें दिन में प्रवेश कर गया है। उन्हें आज एक अलग कमरे में स्थानांतरित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 57 दिनों तक ट्रॉली में रहने के कारण ट्रॉली तक प्राकृतिक हवा व रोशनी नहीं पहुंच रही थी, जिसके कारण डॉक्टरों की सलाह के बाद डल्लेवाल के लिए एक विशेष कमरा तैयार किया गया है, जिसे बैक्टीरिया-मुक्त बनाकर डल्लेवाल को वहां रखा जाएगा। इसमें आवश्यकता पड़ने पर सूर्य के प्रकाश और प्राकृतिक वायुसंचार की भी व्यवस्था है।
किसान नेताओं ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन व संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं। अब किसान जीत की ओर एक कदम आगे बढ़ा चुके हैं और आंदोलन इसी मजबूती के साथ जारी रहेगा। महाराष्ट्र में जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में जिला स्तर पर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की गई तथा जिला अधिकारियों के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन भेजा गया। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कल जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के समर्थन में हजारों किसान एक दिवसीय प्रतीकात्मक उपवास करेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here