Punjab में National Highway जाम! इधर आने से पहले पढ़ें ये खबर

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2024 - 03:26 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब: किसानों द्वारा समराला से नवांशहर  सड़क पर धरना प्रदर्शन कर आवाजाही को ठप्प कर दिया गया है। यह प्रदर्शन अन्नदाता किसान मजदूर यूनियन के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। 

इस मौके पर किसानों ने कहा कि धान की फसल अनाज मंडियों में बिखरी पड़ी है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसान किसी को परेशान नहीं करना चाहते, लेकिन हमारी मजबूर बन जाती है। उन्होंने कहा कि जब तक उच्च अधिकारी आकर हमसे बातचीत नहीं करेंगे तब तक हम यह धरना नहीं उठाएंगे। किसानों ने समराला से नवाशहर हाईवे रोड पर धरना लगा दिया, जिससे यातायात ठप्प हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News