जिला भाजपा दफ्तर के बाहर किसानों के विरोध दौरान उतरी पगड़ियां, जानें पूरा मामला (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Sunday, Sep 12, 2021 - 05:39 PM (IST)

जालंधर(सोनू): किसान लगातार भाजपा की मीटिंगों और नेताओं का घेराव कर रहे हैं। जालंधर में आज भी किसानों ने जिला भाजपा दफ्तर के बाहर उस समय विरोध शुरू कर दिया जब उन्हें सूचना मिली कि यहां नवनियुक्त प्रवक्ता हरमिन्दर सिंह काहलों को सम्मानित किया जाने वाला है। भारी पुलिस फोर्स ने किसानों को शीतला मंदिर स्थित दफ्तर से कुछ दूरी पर रोक दिया। इस दौरान कई किसानों की पगड़ियां तक उतर गईं।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार जब किसानों को पता चला कि अकाली दल छोड़ कर भाजपा में भर्ती हुए उनके एक किसान नेता हरमिन्दर सिंह काहलों को शीतला मंदिर स्थित ज़िला भाजपा दफ्तर में सम्मानित किया जाने वाला है तो उनका गुस्सा और बढ़ गया। किसानों ने नारेबाजी करते हुए भाजपा दफ़्तर की तरफ कूच कर दिया पर पुलिस ने उन्हें कुछ दूर ही रोक दिया। किसान नेता अड़े हुए थे कि उनकी भाजपा नेताओं से पांच मिनट बात करवाई जाए और उनसे सवाल-जवाब करने दिए जाएं। इस दौरान कई किसानों की पगड़ियां भी उतर गईं।

PunjabKesari

किसान नेताओं ने कहा कि उन्हीं का एक गद्दार किसान अकाली दल छोड़ भाजपा में शामिल हो गया है। हरमिन्दर सिंह काहलों को भाजपा ने प्रवक्ता घोषित किया है और आज उसका जिला दफ्तर में सम्मान होना था। नेताओं ने कहा कि चाहे दो दिन भी बैठना पड़े वो भाजपा नेताओं से कृषि के काले कानूनों के बारे में सवाल-जवाब करके ही जाएंगे।

PunjabKesari

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News