बिजली बिल देख किसान के पैरों तले खिसकी जमीन, हैरान कर देगा मामला

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 01:10 PM (IST)

कपूरथला : गांव धम्म के एक व्यक्ति का बिजली बिल हजारों रुपये आने के कारण पीड़ित बिजली विभाग के चक्कर काटने को मजबूर है। गांव धम्म के पीड़ित जसवीर सिंह पुत्र बचितर सिंह ने बताया कि उसका भाई निर्भय सिंह जालंधर में रहता हैं और यह मीटर उनके नाम पर है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने पर उनका बिल 0 आया था। लंबे समय के बाद 20 अगस्त 2023 को उनका बिल 9990 रुपए आया। फिर 20 अक्तूबर 2023 को 62,610 रुपए का बिल आया। जसवीर सिंह ने बताया कि उनकी हवेली में चार पशु हैं और पशुओं को पानी देने के लिए एक एल.ई.डी. बल्ब और एक छोटी मोटर का उपयोग किया जाता है।

उन्होंने कहा कि इतने अधिक बिल आने के कारण वह कई बार एस.डी.ओ. कपूरथला को लिखित में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वह एक गरीब आदमी है और चार जानवरों के साथ बड़ी मुश्किल से अपना घर चला रहा है, जसवीर सिंह ने कहा कि वह इतना बिल नहीं चुका सकता। मीटर खराब होने के कारण ज्यादा बिल आया है। उन्होंने लाइन मैन को चेक करने के लिए कहा और जब वह चेक कर रहा था तो मीटर की सील टूटी हुई थी क्योंकि मीटर काफी पुराना था और उसने कहा कि मीटर खराब है।

पीड़ित किसान ने प्रशासन और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान से पुरजोर मांग की है कि किसी योग्य अधिकारी की ड्यूटी लगाकर जांच पड़ताल करके उसका बिल माफ किया जाए। इस संबंध में एस.डी.ओ. कपूरथला के साथ बात की गई तो उन्होंने बताया कि मीटर तो आज मोटर चलने पर भी नहीं चल रहा तो उन्होंने कहा कि मुझे दोबारा लिखित शिकायत कर दें। मैं जांच करवा कर बनती कार्रवाई कर दूंगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash