धान की फसल लगाते समय आसमानी बिजली गिरने से किसान की मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 12:03 PM (IST)

तरनतारन(रमन‌): जिला तरनतारन के गांव कक्का कंडियाला में आज सुबह आसमानी बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। इस सम्बन्धित जानकारी देते गांव कक्का के सरपंच गुरविन्दर सिंह ने बताया कि किसान करनजीत सिंह (33) सुबह अपनी जमीन में धान की बिजवाई कर रहा था। इस दौरान उस पर असामनी बिजली गिर गई, जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News