मांगों को लेकर किसानों का धरना रातभर जारी

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 09:09 PM (IST)

टांडा उड़मुड़/दसूआ (वरिंदर पंडित): टांडा उड़मुड़ (वरिन्दर पंडित): जालंधर पठानकोट राष्ट्रीय मार्ग पर गरना साहब नजदीक सड़क और रेल मार्ग जाम करके धरने पर बैठे किसान जत्थेबंदियों के साथ जुड़े किसानों का धरना रात भर चल सकता है। जिला प्रशासन की तरफ से धरने पर बैठे किसानों के नेताओं के साथ बात की गई परंतु गतिरोध जारी रहने पर किसानों का धरना जारी रहा और यह धरना रातभर जारी रहने का अंदेशा है। 
।राज्य भर में से आए किसानों ने गन्ने का बकाया ना मिलने, गन्ने पर रेट में मांग के मुताबिक वृद्धि ना होना और अन्य किसानी मांगों को लेकर यह धरना सुबह 11 बजे से शुरू किया है। 



हजारों किसान सड़क और रेल ट्रैक पर अभी तक बैठे हैं और किसानों के मुताबिक धरना तब तक रहेगा जब तक उनकी मांगे नहीं पूरी होती। हालांकि पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक के लिए पहले से ही बदलाव कर दिए हैं फिर भी लोगों को बारी परेशानी हो रही है और रेल मार्ग ठप है। बंद का असर टांडा और कई अन्य साथ लगते नगरों में ट्रैफिक जाम के रूप में देखने को मिल रहा है। 

Mohit