Toll Plaza पर अचानक किसान की तबीयत बिगड़ी, मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 12:15 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया,सुमित,टीनू): फिरोजपुर रोड पर माहमू जोइया टोल प्लाजा पर गत देर शाम माहमूजोइया के ही किसान सरैण चंद की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जानकारी मुताबिक मृतक किसान की उम्र 75 साल के करीब बताई जा रही है जबसे किसान आंदोलन की शुरुआत हुई है तबसे ही लगातार उक्त किसान अपने किसान साथियों की सेवा में लंगर पानी का इंतजाम करता था, बीती शाम अचानक सरैण चंद की तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उनको डाक्टरी सहायता के लिए जलालाबाद ले जाया गया, परन्तु रास्ते में उनकी मौत हो गई। 

भारतीय किसान यूनियन उगराहा के किसान नेता जोगा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक माहमू जोइया टोल प्लाजा पर यह तीसरे किसान की मौत है। उन्होंने प्रशासन और पंजाब सरकार पर सवाल खड़े किए कि एक तरफ सरकार दावे कर रही है कि किसान आंदोलन में शहीद होने वाले किसानों के परिवार को मुआवजा और गुजर बसर के लिए परिवार को नौकरी दी जाएगी परन्तु दूसरी तरफ पिछले दिनों इसी टोल प्लाजा पर शहीद हुए किसान कश्मीर लाल के परिवार को किसी तरह का भी मुआवजा या नौकरी नहीं दी गई। उन्होंने मांग की कि प्रशासन कश्मीर लाल और सरैण चंद के परिवार को बनता मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए। फिलहाल सुरैण चंद की मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है और पुलिस की तरफ से कार्रवाई करते हुए मृतक किसान सुरैण चंद के शव को पोस्टमार्टम के लिए फाजिल्का सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है।

Vatika