शंभू बॉर्डर पर Farmer Protest के बीच बड़ी हलचल, किसान ने...
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 12:57 PM (IST)
पंजाब डेस्क : शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार शंभू बॉर्डर पर एक किसान ने सल्फास निगल ली। किसान की पहचान रेशम सिंह (55) निवासी पहूविंड तरनतारन के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार रेशम सिंह को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी रही और इलाज दौरान उसने दम तोड़ दिया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता तेजबीर सिंह ने कहा कि रेशम सिंह शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 11 महीने से किसान आंदोलन को लेकर परेशान और केंद्र सरकार द्वारा इसका हल न निकालने के कारण नाराज भी था। इसी के चलते उसने खौफनाक कदम उठा लिया। किसान नेता ने बताया कि सुबह लंगर स्थल के पास ही किसान ने सल्फास खाई है। इस बारे जब किसानों को पता चला तो उन्होंने तुरन्त उसे प्राथमिक सहायता दी। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल भर्ती करवाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि इससे पहले भी 14 दिसंबर को किसान रणजोध सिंह ने सल्फास निगल लिया था। जिसकी 4 दिन बाद पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में मौत हो गई थी। वहीं आपको बता दें कि खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आज अनशन का 45वां दिन हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर (BP) लगातार गिर रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here