किसान यूनियन उगराहां ने किया नेशनल हाईवे जाम, किया तीखा रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 15, 2023 - 01:29 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल) : पंजाब की 510 मंडियों को पंजाब सरकार द्वारा 11 नवम्बर शाम 7 बजे से बंद करने के आदेश ने सरकार के किसान विरोधी फैसले के विरुद्ध आज बठिंडा-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर धरना लगाकर तीखा रोष प्रदर्शन करते भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां द्वारा आम आदमी पार्टी की मान सरकार की सख्त निंदा की गई है।

जिला बरनाला द्वारा सरकार तथा मंडीकरन बोर्ड का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए बठिंडा बरनाला-चंडीगढ़ हाइवे जाम करके यह मंडियां तुरंत दोबारा चालू करने की मांग की है। नेताओं ने आरोप लगाया है कि इस फैसले द्वारा बिना वजह सैकड़ों मंडियों में सरकारी खरीद ठप्प करके मान सरकार खेती मंडियों को निजी व्यापारियों तथा साम्राज्य कार्पोरेटों के हवाले करने के लिए मोदी-मार्का काले खेती कानूनों वाली नीति लागू कर रही है। उनका कहना है कि मजबूरीवश पराली जलाने वाले किसानों को  जबरदस्ती रोककर तथा पहले बिजली लेट देने द्वारा पछेता धान बीजने के लिए मजबूर किए गए किसानों को अब मंडियों में रोलकर मान सरकार गेहूं की बिजाई और भी पिछेती कर रही है। इस तरह गेहूं का झाड़ घटेगा, जो कर्जाई किसानों के लिए बहुत मारू साबित होगा।

किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन मंडियों में धान की खरीद तुरंत दोबारा चालू न की गई, तो जत्थेबंदी तीखा जनतक संघर्ष करने के लिए मजबूर होगी। तुरंत रोष स्वरूप भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां जिला बरनाला द्वारा मंडियों में रुल रहे किसानों पर सरकार खरीद दोबारा चालू की जाए। और नफे नुक्सान की प्रशासन तथा सरकार की होगी। जिलाध्यक्ष चमकौर सिंह नैनेवाल महरासचिव, जरनैल सिंह बदरा ब्लाक अध्यक्ष, बल्लौर सिंह छन्ना, जज सिंह गहिल, मान सिंह, नाहर सिंह, बलविन्द्र सिंह, रंजीत सिंह, मेवा सिंह, जरनैल सिंह जवंधा, निरपजीत सिंह, बलदेव सिंह बडबर, लखवीर कौर, कुलवंत कौर धनौला, अमरजीत कौर बडबर, राजविन्द्र कौर कालेके आदि नेता हाजिर थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila