किसान यूनियनों की केंद्र के साथ मीटिंग आज, हल न निकला तो तेज होगा संघर्ष

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 09:28 AM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): 30 किसान यूनियनों की तरफ से किसान भवन चंडीगढ़ में सांझी मीटिंग दौरान केंद्र सरकार के ताजा भेजे गए बातचीत के बुलावे को स्वीकार किया गया है। किसान नेता हरमीत सिंह कादियां की अध्यक्षता में हुई मीटिंग दौरान करीब 5 घंटे चर्चा हुई। बैठक में संघर्ष को जारी रखने का फैसला किया गया और केंद्र सरकार से बातचीत के बाद चंडीगढ़ में ही बैठक करके रिव्यू करने का फैसला किया गया है।

 

मीटिंग दौरान किसान यूनियनों ने फैसला किया कि दीवाली के मौके पर भी किसान पक्के मोर्चों पर डटे रहेंगे, मोर्चों पर मशालें जलाकर दीवाली मनाएंगे और संघर्ष को चढ़दी कला में रखा जाएगा। किसानों ने चेतावनी भी दी है कि यदि बातचीत का कोई हल न निकला तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। भारती किसान यूनियन एकता (डकौंदा) के प्रधान बूटा सिंह बुर्जगिल ने बताया कि दिल्ली में कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ मीटिंग के लिए 3 वक्ता डा. दर्शन पाल, बलबीर सिंह राजेवाल और कुलवंत सिंह संधू तय किए गए हैं, जबकि मीटिंग में सभी 30 किसान जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बुर्जगिल ने बताया कि पंजाब की किसान जत्थेबंदियों ने देशभर की करीब 500 जत्थेबंदियों के नेतृत्व में 26-27 नवम्बर से अनिश्चितकालीन ‘दिल्ली चलो’ के आह्वान पर भी तैयारियों की समीक्षा की और ट्रैक्टर-ट्रालियों के बड़े काफिलों के साथ लाखों की संख्या में हिस्सा लेने का फैसला किया।  जत्थेबंदियों की अगली मीटिंग 18 नवम्बर को फिर किसान भवन चंडीगढ़ में होगी।

Vatika