किसान मजदूरों ने निकाला रोष मार्च, कृषि कानूनों के विरोध में फूंके पुतले

punjabkesari.in Sunday, Aug 15, 2021 - 05:53 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): आज 75वें आजादी दिवस पर किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने आंदोलन के 261वें दिन फ़िरोज़पुर शहर व छावनी में रोष मार्च किया गया।केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी काले कानूनों के विरोध में बीच सड़क चौराहे पर पुतले फूंके गए और देश के भ्रष्ट राज प्रबंध पर मोदी सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी की गई। इस अवसर पर पंजाब प्रधान सतनाम सिंह पन्नू ,उप प्रधान जसवीर सिंह पिददी, ज़िला प्रधान इंद्रजीत सिंह बाठ और रणबीर सिंह राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के किसानों और किसानी को बर्बाद करने पर तुले हुए हैं और देश के चहेते कारपोरेट घरानों को और अमीर करने के लिए देश के हितों को उन पूंजीपति कारपोरेट घरानों के हाथों में बेच रहे हैं। 

उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीनों किसान विरोधी कानून रद्द किए जाएं, 23 फसलों की खरीद की गारंटी वाला एम.एस.पी. का कानून बनाया जाए और बिजली शोध बिल 2021 को तुरंत रद्द किया जाए । इस अवसर पर साहिब सिंह,बलजिंदर सिंह, सुरजीत सिंह फौजी,हरफूल सिंह, बलविंदर सिंह लोहका, अमनदीप सिंह, गुरमेल सिंह, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, धर्म सिंह ,बूटा सिंह, मेजर सिंह,केवल सिंह, लखविंदर सिंह और बलराम सिंह आदि किसान नेता मौजूद थे।

Content Writer

Tania pathak