किसान ने PM मोदी की मां हीराबेन को लिखा पत्र, कहा- 'बेटे से कहो…"

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 04:52 PM (IST)

फिरोजपुरः कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन पिछले 2 महीने से ज्यादा समय से चल रहा है। इसी बीच पंजाब के एक किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को एक भावुक पत्र लिखकर बेटे को कानून वापिस लेने के लिए आग्रह किया है। 

दरअसल, फिरोजपुर जिले के गांव गोलू का मोध के किसान हरप्रीत सिंह ने हिंदी में लिखे पत्र में हीराबेन मोदी से अपील करते हुए कई भावनात्मक बातों को शामिल किया है। उन्होंने लिखा ," जैसे कि आप जानती है कि दुनिया को खिलाने वाले अन्नदाता तीन कृषि  कानूनों के खिलाफ कड़ाके की ठंड में भी दिल्ली की सड़कों पर सोने को मजबूर हैं, जिसमें बुजुर्ग के अलावा बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं... किसान आंदोलन के कारण कई प्रदर्शनाकरियों की जान जा चुकी है, इनमें कई ऐसे हैं जिन्होंने आत्महत्या तक की है। वहीं किसान ने उम्मीद जताते कहा कि पीएम मोदी को अपना मन बदलने के लिए तैयार करने में मां हीराबेन अपनी पूरी ताकत लगा देंगी। बता दें कि 20 जनवरी को शिमला के द रिज मैदान में किसानों के समर्थन में बिना किसी विरोध के प्रदर्शन करने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 3 लोगों में से एक हरप्रीत था, जिसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था। 

Content Writer

Vatika