किसान हकों के लिए बारिश में भी क्रांति यात्रा में हुए शामिल

punjabkesari.in Sunday, Sep 23, 2018 - 06:44 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर): आज भारतीय किसान यूनियन की तरफ केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध अजमेर सिंह लखोवाल और राकेश टिकैत के नेतृत्व में लाखों किसान क्रांति यात्रा में पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। यात्रा शुरू करने के मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए अजमेर सिंह लखोवाल ने कहा बारिश के दौरान भी पंजाब में से पांच जिलों लुधियाना, रोपड़, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली से हजारों किसान शामिल हुए। इस बार देश के किसान मोदी सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार हैं।

मोदी सरकार से डा. स्वामीनाथन की रिपोर्ट अनुसार बर्बाद फसलों, फल, दूध, सब्जियों समेत 12.50 प्रतिशत फसलों का भाव और सरकारी खरीद यकीनी बनाने के लिए, किसानों के ऊपर हुए कर्जेेे को माफ करवाने के लिए, खेती बीमा नीति को सही करके किसानों के हित में बनाकर लागू कराने के लिए, गन्ने के 20,000 करोड़ रुपए बकाया राशि ब्याज समेत जारी कराने के लिए, खेती के लिए अलग बजट बनाने के लिए, नई ट्रांसपोर्ट नीति जिसके अंतर्गत 10 साल पुराने ट्रैक्टरों पर पाबंदी लगाए जाने के लिए विरोध में ट्रैक्टर वहां लाकर केंद्र सरकार को ट्रैक्टरों की चाबियां सौपी जाएंगी।  आपको बता दें कि यह यात्रा हरिद्वार से दिल्ली तक किसानों ने शुरू की है।

Des raj