भाजपा नेता के बयान पर भड़के किसान

punjabkesari.in Saturday, Jan 09, 2021 - 01:33 PM (IST)

पंजाब: पंजाब में कृषि कानूनों को लेकर एक तरफ जहां बड़ी संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए है, वही बीजेपी नेताओं के कई बयान सामने आने के बाद जत्थेबंदियों में उनके खिलाफ रोष और भी तेज हो गया है। सर्द हवाओं के बीच किसान अभी भी अपनी मांग को लेकर घरों से दूर आंदोलन में अड़े हुए है। वहीं बीते दिनों भाजपा नेता पंजाब हरजीत सिंह ग्रेवाल की तरफ से दिया गया बयान इस आंदोलन में अब आग में घी का काम कर रहा है। उनके जवाब में किसान नेता मंजीत सिंह धनेर ने कहा कि - ' अगर कोई होटल में रह भी ले तो इन्हे क्या दिक्कत है? कोई बीमार होगा तो वो रुकेगा ही।" उन्होंने कहा कि न तो वो होटल में रहे है और न ही उन्होंने किसी को देखा है।  

बीते दिनों  भाजपा नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने कहा था कि आंदोलन के दौरान किसान आलिशान होटलों में रह रहे है इसीलिए वो ये आंदोलन खत्म नहीं करना चाहते। ग्रेवाल के इस बयान की किसानों की तरफ से तीखी आलोचना की जा रही है। गौरतलब है कि कल की बैठक में भी भाजपा नेताओं के रवैये को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के सामने बात उठाई थी। उन्होंने कहा था कि पंजाब भाजपा के नेता बेवजह ब्यानबाजी कर रहे हैं।

Tania pathak