लगातार खराब हो रही डल्लेवाल की सेहत, किसानों ने कर दिया ये ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 05:01 PM (IST)
पंजाब डेस्क : किसानों द्वारा एम.एस.पी. सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले काफी समय से खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी बीच आज किसान नेताओं द्वारा अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है। अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि सरकार ने जो किसानों से वादे किए थे वह उन्हें पूरा करवाना चाहते और इसे लेकर वह काफी समय से सड़कों पर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रिय कृषि मंत्री के पास किसानों से मिलने का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के किसान इस मामले में एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि मत्री सिर्फ वहीं ध्यान दे रहे हैं जहां चुनाव है। उनका कहना है कि किसानों के मुद्दे पर राजनीति न की जाए और सड़कों पर बैठे किसानों से बात करने के लिए समय निकासा जाए।
किसान नेता ने कहा कि डल्लेवाल की सेहत लगातार गिर रही है और सरकार अहंकार में चूर है। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल की सेहत के साथ-साथ लोगतंत्र की सेहत भी गिर रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि एम.पी. हरिंदर मलिक अपने साथियों सहित डल्लेवाल से मुलाकात करने पहुंचे थे। वह अखिलेश यादव की बात डल्लेवाल से करवाना चाहते थे पर डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल किसी से बात करने की हालत में नहीं है इसके चलते उनके साथ किसान नेता ने बात की। उन्होंने किसानों का सर्मथन करते हुए अन्य पार्टियों से बात कर सरकार पर एम.एस.पी. पर कानून लाने पर जोर देने की बात कही है।
इसके साथ ही इस मौके पर जगजीत डल्लेवाल की सेहत का ध्यान रख रही टीम की डॉक्टर ने बताया कि डल्लेवाल काफी कमजोर हो गए हैं। आज डल्लेवाल के अनशन को 44 दिन हो गए हैं और वह पानी के अलावा कुछ भी नहीं ले रहे हैं। उनकी हालत दिन ब दिन खराब हो रही है। उनका ब्लड प्रेशर काफी कम हो रहा है और शरीर में सोडियम का स्तर भी गिर रहा है।
वहीं किसान नेता सुखजिंदर सिंह ने कहा कि लोग किसान आंदोलन को पूरा समर्थन दे रहे हैं। 44 दिन से डल्लेवाल ने अनाज का एक दाना भी नहीं खाया है और किसी भी समय कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा है कि अब किसानों के प्रदर्शन को और भी तेज किया जाएगा और 10 तारीख से पूरे भारत में गांव से लेकर शहर तक पुतले फूके जाएंगे। इसके साथ ही ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here