चीनी तैयार करने के बावजूद किसानों को नहीं दी जा रही पेमैंट

punjabkesari.in Friday, May 25, 2018 - 07:19 AM (IST)

गुरदासपुर (हरमनप्रीत): पंजाब के किसानों द्वारा इस वर्ष गन्ने की रिकार्ड तोड़ पैदावार किए जाने के कारण पंजाब की सहकारी व प्राइवेट चीनी मिलों ने पिछले वर्ष के मुकाबले गन्ने की पिराई 25 प्रतिशत ज्यादा की है। इसके चलते बेशक पंजाब की मिलों ने 15 लाख न ज्यादा चीनी तैयार की है परन्तु दूसरी तरफ अभी भी राज्य की चीनी मिलें गन्ना काश्तकारों के 921 करोड़ रुपए दबाए बैठी हैं जिसके चलते गन्ना काश्तकारों में रोष व निराशा पाई जा रही है।  

चीनी व गन्ने के रिकार्ड 
वर्ष 2016-17 दौरान पंजाब की चीनी मिलों ने 675.94 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई कर करीब 66.07 लाख न चीनी तैयार की थी। परन्तु इस वर्ष गन्नें का उत्पाद ज्यादा होने के कारण इन चीनी मिलों ने करीब 840.56 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की है जिस कारण पंजाब में करीब 81.11 लाख क्विंटल चीनी तैयार हुई है।

सहकारी मिलों की तरफ फंसे हैं 343 करोड़ रुपए  
पंजाब की सहकारी मिलों ने इस वर्ष 223.53 लाख किं्वटल गन्ने से चीनी तैयार की है जिसके बदले किसानों को 692 करोड़ रुपए अदा किए जाने थे परन्तु सहकारी मिलों ने अब तक सिर्फ 317.17 करोड़ रुपए की अदायगी की है जबकि गन्ना काश्तकारों के 343. 54 करोड़ रुपए अभी भी सरकार की तरफ फंसे हुए हैं। 

प्राइवेट मिलों ने दबाए 578 करोड़ रुपए  
पंजाब की प्राइवेट मिलों ने इस वर्ष करीब 1911.77 करोड़ रुपए की लागत के तकरीबन 617.03 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की है परन्तु इसमें से किसानों को 1333.46 करोड़ रुपए की अदायगी ही की गई है जबकि 578.30 करोड़ रुपए अभी बकाया हैं। सिर्फ अमलोह मिल ने किसानों को पूरी अदायगी की है जबकि बुट्टर मिल में 162.52 करोड़ रुपए,चड्ढा चीनी मिल कीड़ी अफगाना में 101.36 करोड़, मुकेरियां मिल में 95 करोड़ व दसूहा मिल में किसानों के 63 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं।  

बहुचर्चित चड्ढा मिल की स्थिति  
कुछ दिन पहले सीरे की लीकेज कारण ब्यास दरिया का पानी दूषित होने से चर्चा में आई चड्ढा चीनी मिल कीड़ी अफगाना में किसानों के करोड़ों रुपए फंसे हुए हैं जिस कारण किसानों में अपने पैसों को लेकर डर है। इस मिल की तरफ किसानों के 101.36 करोड़ रुपए बकाया हैं। इस मिल ने इस सीजन में 1.11 लाख किं्वटल गन्ने की पिराई की है जिसके किसानों को 343.84 करोड़ रुपए अदा किए जाने थे परन्तु मिल ने 242.48 करोड़ रुपए की अदायगियां ही की हैं।  

Anjna