500 ट्रैक्टरों पर किसान रैली,फरीदकोट में माहौल तनावपूर्ण-सड़कों पर फैंका दूध

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 04:27 PM (IST)

जालंधर/फरीदकोट : किसानों की तरफ से की गई एक से दस जून की कॉल का पूरे पंजाब में असर देखने को मिला। कई जगह किसानों ने सब्जियां सड़कों पर फैंकी तो कई जगह दूध भी गिराया गया। जालंधर के करतारपुर से 500 ट्रैक्टरों पर किसानों ने रैली निकाली।

वहीं फरीदकोट में माहौल उस समय तनावपूर्ण हुआ जब किसानों और आढ़तियों के बीच कहासुनी हो गई। इसे लेकर वहां काफी हंगामा हुआ। बता दें कि किसानों की तरफ से दावा किया गया है कि 1 से 10 जून तक वह दूध और सब्जियों की सप्लाई नहीं देंगे। ऐसे में लोगों को दूध और रोजमर्रा की चीजों को लेकर मुश्‍किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसी के चलते पंजाब में कई जगह किसानों ने प्रदर्शन किया लेकिन कई शहरों में स्थिति सामान्य की तरह रही। वहीं लुधियाना में  दूध सड़कों पर फैंकने की भी खबर मिली है।

Sonia Goswami