धान की रोपाई शुरू, किसानों ने प्रवासी मजदूरों को वापिस लाने के लिए स्पैशल ट्रेनों की मांग रखी

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 11:00 AM (IST)

जालंधर: पंजाब में कोरोना के चलते लॉकडाउन कर दिया गया था, जिसके कारण प्रवासी मजदूर अपने घरों को वापिस लौट गए। कल से धान की रोपाई शुरू हो गई है। प्रवासी मजदूरों की कमी के चलते किसानों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी कारण उन्होंने पंजाब सरकार से प्रवासी मजदूरों को वापिस लाने के लिए स्पैशन ट्रेनें चलाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार किसानों ने बताया कि उन्हें प्रवासी मजदूरों की कमी के कारण बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें वापिस लाने के लिए कई राज्यों में बसें भी भेजी गई हैं। मजदूरों के वापिस लाने के लिए उन्हें कई तरह के ऑफर भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ट्रेनें चलवा देगी तो उन्हें ज्यादा परेशानीनयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Edited By

Sunita sarangal