किसानों ने दूध व सब्जियां नहीं आने दीं शहर, लगाया धरना

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 07:16 PM (IST)

जैतो (जिन्दल): पिछले काफी समय से किसान अपनी मांगें मनवाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं, परन्तु सरकारें कुं भकर्णी नींद सोई हुई हैं। 1 से 10 जून तक किसान यूनियनों की तरफ से राष्ट्रीय किसान महासंघ के आमंत्रण पर जैतो में दूध, सब्जियां, फल, हरे चारे की सप्लाई रोक दी गई है। बाजाखाना रोड जैतो में किसान यूनियनों के नेताओं ने धरना लगाकर सरकार की किसान विरोधी नीतियों खिलाफ नारेबाजी की। 

इस दौरान दूध लाने वालों का दूध इक_ा करके गुरुद्वारा साहिब में भेजा गया। कइयों का दूध सड़क पर ही बिखेर दिया गया। इस मौके भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रधान नछत्तर सिंह, जनरल सचिव केवल सिंह, जलौर सिंह, जगदेव सिंह, बिन्दर सिंह, छिन्दरपाल सिंह, गुरप्यार सिंह, गोपी सिंह, सुरिन्द्र सिंह, बलवीर सिंह, सिकन्दर सिंह खालसा, लखविन्द्र सिंह, बलजिन्द्र सिंह व जलौर सिंह सरपंच के अलावा भारी संख्या में किसान उपस्थित थे। बाद में एस.डी.एम. जैतो के नाम मांग पत्र तहसील में मौजूद सुपरिंटैंडैंट सुखदेव सिंह को सौंपा गया। किसान नेताओं ने बताया कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानीं जातीं, तब तक उनकी तरफ से संघर्ष जारी रहेगा। 
 

Vaneet