कपास एम.एस.पी. से कम दाम पर बेचने को मजबूर किसान: AAP

punjabkesari.in Sunday, Oct 04, 2020 - 04:04 PM (IST)

चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी (आप) विधायक प्रो. बलजिन्दर कौर ने आज आरोप लगाया कि पंजाब के किसान मालवा क्षेत्र में कपास की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम दाम पर बेचने के लिए मजबूर हैं क्योंकि भारतीय कपास निगम (सीसीआई) ने अब तक इस की खरीद शुरू नहीं की। उन्होंने यहां जारी बयान में कहा कि कपास के लिए एमएसपी 5515 और 5725 प्रति क्विंटल तय किया गया है, परंतु इस को 4000 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जा रहा है। वहीं व्यापारियों की ओर से फसल में नमी की मात्रा ज़्यादा होने का हवाला देकर कम भुगतान किया जा रहा है। 

प्रो. बलजिंदर के अनुसार किसानों का कहना है कि इसी कारण वह रवायती फसलें जैसे गेहूं और धान को महत्व देने पर मजबूर हैं क्योंकि सरकारी खरीद होने के कारण यह फसलें तय मूल्य पर बिकतीं हैं हालांकि नरेंद्र मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के तहत यह दोनों फसल भी व्यापारियों के हाथों में सौंप दी जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने किसानों को फसली विविधता का ढिंढोरा पीटते धान की जगह मक्का, कपास, दालें और सब्जियां आदि बोने की ओर उत्साहित किया, परन्तु इन फसलों की खरीद और मंडीकरण की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि किसान और बर्बादी की ओर धकेला गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News