कृषि बिलों के खिलाफ किसानों को मिला NRI का साथ, कई युवकों ने विदेश यात्राओं को किया रद्द

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 06:14 PM (IST)

लुधियाना (नरिन्दर महिंद्रू): लुधियाना में दिए गए धरने दौरान किसान जत्थेबंदी को समर्थन देने एनआरआई पहुंचे। इस दौरान बड़ी तदाद में आए एनआरआई युवकों ने कहा कि अब पंजाब को उनकी जरूरत है और वह बाहर जाना रद्द कर अपने पुरखों का साथ देंगे और कई नौजवान ऐसे भी थे, जिन्होंने विदेशी यात्राओं को ही रद्द कर दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब की किसान को पढ़े-लिखे नौजवानों की ज़रूरत है।

युवकों ने कहा कि पंजाब के किसान को नौजवान पीढ़ी की ज़रूरत है क्योंकि लगातार खेती घाटे की तरफ जा रही है और सरकारें किसानों का शोषण कर रही है, जिस कारण अब नौजवानों को विदेशों को छोड़ कर खेती की तरफ ध्यान देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आज भी वह अपने परिवार का साथ देने के लिए धरनों में पहुँचे हैं अब वह अपने हकों प्रति अच्छी तरह जान गए हैं और संघर्ष करना जानते हैं।

उन्होंने कहा कि इसी कारण ही आज वह इन धरनों के लिए शामिल हुए हैं। कई युवक ऐसे भी थे, जिनके वीजा आ गए थे परन्तु उन्होंने भी विदेशों में जाना रद्द कर दिया। युवक किसानों ने कहा कि आज किसान को नौजवान पीढ़ी की ज़रूरत है और यदि आज वह पंजाब छोड़ कर चले गए तो ये खत्म हो जायेगी और उनके पुरखों का बड़ा नुक्सान होगा।

Tania pathak