सरकार के प्रति रोष जाहिर करने के लिए 10 दिनों की छुट्टी पर जा रहे हैं किसान

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 10:19 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के किसान सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए अक्सर ही प्रदर्शन करते रहते हैं। परन्तु इस बार किसान जो करने जा रहे हैं रिपोर्टों के मुताबिक शायद ऐसा पहली बार होने जा रहा है। जी हां, इस बार किसान 1 जून से 10 जून तक पूर्ण तौर पर छुट्टी पर जाने वाले हैं।

इस बारे में इंडियन फार्मज एसोसिएशन के प्रधान ने बताया कि इन दस दिनों दौरान किसान न तो अपने घर से कोई चीज बेचेंगे और न ही बाजार में से कोई चीज खरीदेंगे। सरकार के प्रति पहले ही अपना गुस्सा निकाल रहे किसानों की मुख्य मांगे कर्ज माफी, स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करवाना और डीजल/पेट्रोल को जी.एस.टी. के घेरे में लाना है। उनका कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के साथ धोखा किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News