किसान आंदोलनः गर्मी से बचने के लिए किसानों ने किया ट्रालियों में ये जुगाड़, मच्छर मक्खी भी नहीं और ठंडी हवा भी(देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Thursday, Mar 04, 2021 - 12:29 PM (IST)

अमृतसरः केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। भीषण सर्दी और बरसात का दौर झेलने के बाद अब किसान गर्मी के लिए तैयार हैं। 

किसान नेताओं का कहना है कि अब धूप की चुनौती का सामना करने का जुगाड़ ठीक वैसे किया जाएगा जैसे वह अपने खेतों में करते रहते है। बताया जा रहा है कि किसानों ने अब गर्मी से बचने के लिए फूंस व बांस की झोपड़ी बनानी शुरू कर दी है। यहां तक कि वहां अधिकतर किसानों ने झोपड़ी बना डाली है, जो हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है।  

वहीं पंजाब के अमृतसर के किसानों ने दिल्ली रवाना होने से पहले अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों को गर्मी से बचने के लिए पूरे इंतजाम कर लिए है। तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे किसान अपने टैक्टर-ट्राली में पंखे व मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी लग दी है।  यहां तक कि जनरेटर की व्यवस्था भी की गई है तांकि बत्ती गुल होने पर किसी तरह की परेशानी न हो। 

Content Writer

Vatika