अमृतसर के बाद अब फिरोजपुर में किसानों ने अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन (तस्वीरें)

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 02:54 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): अलग-अलग किसान मज़दूर संगठन की तरफ से फिरोजपुर में रेल ट्रैकों पर बैठकर आज भी केंद्र सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया और किसान मजदूरों ने अपने कपड़े उतार कर प्रधानमंत्री नरेन्दर मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।

किसान मजदूरों ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार के पास किए गए 3 किसान विरोधी बिलों और बिजली संशोधन एक्ट 2020 वापस नहीं लेती तो उस समय तक उनका संघर्ष जारी रहेगा और वह रेल ट्रैक खाली नहीं करेंगे। जैसे-जैसे समय निकल रहा है उसके साथ किसान का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है।

दूसरी तरफ किसानों के इस धरने को लेकर रेलवे विभाग की तरफ से कई रेल गाड़ियां रद्द कर दीं गई हैं, जिस कारण आम लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। रेल ट्रैक पर धरना लगाए बैठे किसान मजदूरों को फिरोजपुर की लंगर सेवा सोसायटी के सदस्यों की तरफ से शैलेंद्र कुमार और  जिम्मी कक्कड़ आदि के नेतृत्व में लंगर खिलाया गया और उनको लंगर में सहयोग देने का भरोसा दिया गया। 

Tania pathak