किसानों ने अपनी मांगों लेकर किया रेल ट्रैक जाम, सरकार खिलाफ किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 04:59 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : किसान संघ मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के नेतृत्व में आज मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ किसानों द्वारा ''रेल रोको आंदोलन ''शुरू किया गया। इसमें सैकड़ों किसान मजदूरों ने बस्ती टैंकां वाली फिरोजपुर में रेल ट्रैक पर धरना लगा दिया जिस कारण रेल आवाजाही प्रभावित हुई। इस अवसर पर किसान नेता जसबीर सिंह पिद्दी, जिला प्रधान इंद्रजीत सिंह बाठ और रणवीर सिंह राणा आदि किसान नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पंजाब के किसानों के साथ सत्ता में आने से पहले चुनाव मेनिफेस्टो में जो वादे किए थे उन्हें पूरा करने से भाग रही है। कांग्रेस सरकार हर रोज नए झूठे वादे करके पंजाब के लोगों को गुमराह कर रही है।

PunjabKesari

किसान नेताओं ने कहा कि पहले कांग्रेस सरकार ने किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ करने, घर-घर में नौकरी देने, रेत, बजरी माफिया और नशों को नकेल डालने, बुढ़ापा पेंशन बढ़ाने आदि के वायदे किए थे। इन वादों को पूरा करने में कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई और अब चरणजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री पंजाब में रैलियां करके लोगों को झूठे आश्वासन दे रहे हैं। सी.एम. चन्नी पंजाब विधानसभा चुनावों में लोगों की वोटें बटोरने के लिए उनसे झूठे वायदे कर रहे हैं। उन्होंने मांग की कि किसानों का पूरा कर्जा माफ किया जाए, दिल्ली मोर्चे के शहीद परिवारों को नौकरियां और 5-5 लाख की आर्थिक सहायता देने के साथ-साथ उनके सभी कर्जे खत्म किए जाएं। 

PunjabKesari

किसान नेताओं ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक रेल ट्रैक जाम रखे जाएंगे और सरकार के खिलाफ किसानों का रोष प्रदर्शन जारी रहेगा इस अवसर पर रेल ट्रैक जाम आंदोलन को देखते हुए एस.एस.पी. फिरोजपुर हरमनदीप हांस के आदेशों अनुसार पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए और डी.एस.पी. सिटी सतविंदर सिंह विर्क के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पंजाब पुलिस वहां पर तैनात रही। डी.एस.पी. सतविंदर सिंह विर्क ने खुद जाकर ट्रैक पर बैठे किसानों से बातचीत की और उनको ट्रैक खाली करने के लिए कहा मगर किसान नहीं माने। किसानों का आंदोलन शांतिपूर्ण रहा और पुलिस द्वारा भी पूरी सूझबूझ के साथ अपनी ड्यूटी की गई। इस अवसर पर नरेंद्रपाल सिंह जताला, बूटा सिंह करीकलां, गुरमेल सिंह और हरफूल सिंह आदि किसान नेता भी मौजूद थे।

PunjabKesari

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News