एक बार फिर भड़के किसानों ने कर दिया ये ऐलान, 25 तारीख को...

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 06:38 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में किसानों ने एक बार फिर बड़ा ऐलान कर दिया है। जानकारी के अनुसार किसान 25 अगस्त को दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने जा रहे हैं। इस संबंधी जानकारी आज फरीदकोट में संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और भारतीय किसान युनियन सिद्धपुर के प्रांतीय अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने सरकारों के खिलाफ तीखे हमले करते हुए दी है। 

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि, किसानों की मांगे काफी देर से लंबित है। उन्होंने कहा कि, एमएसपी की गारंटी, कर्जा मुक्ति, स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करने व अन्य कई मांगे जोकी पूरी नहीं कि गई है, जिसके चलते 25 अगस्त को दिल्ली में एक दिवसीय रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें पूरे देशभर के किसान संगठन हिस्सा लेंगे। इस धरने कि लिए पंजाब सहित अन्य राज्यों के किसान महापंचायते भी करेंगे। भारत सरकार द्वारा अमेरिका के साथ मिलकर लाए जा रहे प्रोजेक्ट पर बोलते हुए किसान नेता डल्लेवाल ने कहा कि ये किसानों ही नहीं बल्कि आम लोगों के लिए भी नुकसानदायक है। इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News