13 दिसंबर को लेकर किसानों ने किया बड़ा ऐलान, सोच-समझकर निकले घरों से बाहर
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 04:42 PM (IST)
पंजाब डेस्क: 13 दिसंबर को किसानों ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने चंडीगढ़ में बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है। किसान जत्थेबंदियों ने चिप वाले स्मार्ट मीटरों का विरोध जताया है और कहा है कि यह कदम किसानों के लिए परेशानी बढ़ाने वाला है।
किसानों ने साफ कहा है कि वे बिजली संशोधन विधेयक (Electricity Amendment Bill) के खिलाफ आंदोलन तेज करेंगे। SKM ने चेतावनी दी है कि अगर सेशन में यह बिल पेश किया गया, तो किसान कड़ा और व्यापक संघर्ष शुरू करेंगे।
किसान संगठनों का आरोप है कि चिप वाले मीटर किसानों पर अतिरिक्त बोझ डालने का तरीका हैं और इससे बिजली के बिल बढ़ेंगे। इसी वजह से किसान लगातार इसका विरोध कर रहे हैं। 13 दिसंबर के प्रदर्शन में पंजाब, हरियाणा और आसपास के राज्यों से बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने की उम्मीद है। SKM ने सरकार से मांग की है कि बिल वापस लिया जाए और किसानों पर नए बोझ डालने वाली नीतियों को तुरंत रोका जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

