कल फिरोजपुर में 2 घंटे के लिए नेशनल हाईवे जाम करेंगे किसान

punjabkesari.in Thursday, Oct 08, 2020 - 04:08 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): पंजाब के किसान मजदूर संगठनों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए काले खेती कानूनों और बिजली शोध एक्ट 2020 के विरोध में रेल रोको आंदोलन जारी है।

आज क्रांतिकारी किसान यूनियन पंजाब और भारतीय किसान यूनियन डकोदा के नेतृत्व में किसानों ने आठवें दिन रेलवे स्टेशन फिरोजपुर छावनी पर रोष धरना दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। धरने को संबोधन करते हुए क्रांतिकारी किसान यूनियन के पंजाब प्रैस सचिव अवतार सिंह महिमा, मनजीत सिंह, कामरेड सुरजीत सिंह, प्रीतम सिंह, राकेश कुमार और देस आदि ने कहा कि जब तक मोदी सरकार पास किए गए किसान विरोधी काले कानून वापिस नहीं लेती तब तक किसानों का संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा। 

उन्होंने हरियाणा में शांतिपूर्वक धरना दे रहे किसानों पर हरियाणा पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज वा छोड़े गए आंसू गैस की सख्त शब्दों में निंदा की। अवतार सिंह महिमा और अलग-अलग किसान नेताओं ने बताया कि 9 अक्टूबर को किसान मजदूर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चुंगी नंबर 7 फिरोजपुर छावनी पर 2 घंटे के लिए नेशनल हाईवे जाम करेंगे। उन्होंने कहा के देशभर में किसान अंबानी और अडानी के प्रोडक्टों का पूर्ण बहिष्कार करते हुए भाजपा नेताओं के घरों का घेराव करेंगे।

Mohit