मोदी सरकार की आंखें खोलने के लिए किसानों ने नेशनल हाईवे पर लगाया धरना

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 02:49 PM (IST)

लुधियाना (अनिल): मोदी सरकार के कृषि बिल के विरोध में पिछले 2 दिनों से लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना लगाकर बैठे किसानों ने आज मोदी सरकार की आंखें खोलने के लिए नेशनल हाईवे को पूरी तरह से जाम कर दिया गया। जिसके चलते नेशनल हाईवे पर वाहनों की कई किलोमीटर तक लंबी कतारें लग गई।



मोदी सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करते हुए किसानों ने कहा कि अगर मोदी सरकार ने कृषि बिल को वापिस ना लिया तो इसके लिए किसानों को आगे और अपना संघर्ष तेज करना पड़ेगा। किसानों ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री किसानों के साथ हिटलर जैसा सलूक कर रहे हैं जिनको किसानों की मुश्किलें दिखाई नहीं दे रही है।



किसानों ने कहा कि आज हमने केंद्र सरकार को एक ट्रेलर दिखाया है आने वाले दिनों में मोदी सरकार को पूरी फिल्म दिखाई जाएगी। किसानों के नेशनल हाईवे पर धरने प्रदर्शन के कारण हाईवे पर वाहन चालकों को भारी समस्याएं उठानी पड़ी।

Mohit