डीसी दफ्तर के बाहर किसानों ने दिया धरना, सरकार से की ये मांग

punjabkesari.in Thursday, May 14, 2020 - 05:25 PM (IST)

लुधियाना(नरिन्दर): भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल की तरफ से गुरूवार को पंजाब भर के डी. सी. दफ्तरों आगे धरने लगाऐ गए और धान की रोपाई  के लिए बिजली की स्पलाई लगातार करने की मांग की गई। इस दौरान लुधियाना के डी. सी. दफ़्तर आगे भी भारतीय किसान यूनियन के जनरल सचिव हरिन्दर सिंह लक्खोवाल किसान साथियों को साथ ले कर पहुंचे। इस दौरान धरना तो लगाया गया परन्तु आपस में दायरा भी मेन्टेन करके रखा गया।
हरिन्दर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि सरकार शराब की तो घर -घर डिलीवरी करन को तैयार हो गई है परन्तु सरकार से बीजों की डिलीवरी नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि लेबर उनको नहीं मिल रही, जो लेबर बीते साल दो हज़ार में काम करती थी, वह आज 10 -10 हज़ार मांग रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का किसानों की ओर ध्यान नहीं है। हरिन्दर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि धान का गीलापन आ गया है परन्तु अभी तक उन को बिजली की निरंतर स्पलाई शुरू नहीं हुई, जिस कारण किसान पनीरी की बिजाई नहीं हो पा रही।

Edited By

Tania pathak