कृषि अध्यादेश के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान ने निगला जहर, हालत गंभीर

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 09:20 AM (IST)

श्री मुक्तसर साहब (रीणी,पवन): 15 सितम्बर से खेती आर्डिनेंस विरुद्ध मोर्चा लगा कर पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के गृह के सामने डटे हुए भारतीय किसान यूनियन एकता समिति के वर्करों में से एक किसान की तरफ से जहरीली दवा निगलने का मामला सामने आया है। इस दौरान तुरंत किसान को पहले गांव बादल के अस्पताल में लाया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण उसे बठिंडा रैफर कर दिया गया। 

जानकारी मुताबिक उक्त किसान मानसा के गाँव का निवासी है, जिसकी पहचान प्रीतम सिंह (55) पुत्र बचन सिंह के तौर पर हुई है। बता दें कि किसान आर्डिनेंस के विरुद्ध अलग-अलग जिलों के किसान इस मोर्चो में शामिल हैं। 

Tania pathak