किसानों ने 3 दिन और बढ़ाया रेल रोको आंदोलन, अमृतसर में महिलाएं भी हुईं शामिल
punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 08:33 AM (IST)

फिरोजपुर/जैतो/अमृतसर(मल्होत्रा, कुमार, परमजीत, पराशर, दलजीत): आर्डीनैंस के विरोध में किसान आंदोलन दिन-प्रतिदिन गर्माता ही जा रहा है। किसान संगठनों द्वारा 24 से 26 सितम्बर तक किए गए रेल रोको आंदोलन को 3 दिन और बढ़ा दिया गया है, जिससे पूरे पंजाब में रेल यातायात फिर बाधित हो गया है। रेल पटरियों पर किसानों के स्थाई धरनों को देखते हुए रेल विभाग ने मंडल की 4 गाडिय़ों को रद्द रखा जबकि मंडल की 9 गाडिय़ों को बीच रास्ते से वापस लौटा दिया गया। अमृतसर में रेल रोको आंदोलन में किसानों के साथ हजारों महिलाएं केसरी चुनरियां लेकर देवीदासपुर अमृतसर में रेल ट्रैक पर उतर आईं और रेल ट्रैक जामकर रोष प्रदर्शनकर जमकर मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
उत्तर रेलवे मुख्यालय के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि किसानों के प्रदर्शनों के कारण नई दिल्ली-जम्मू तवी एक्सप्रैस, जम्मू तवी-नई दिल्ली एक्सप्रैस, अमृतसर-हरिद्वार एक्सप्रैस और हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रैस को रविवार को रद्द कर दिया गया। इसके अलावा मुंबई सैंट्रल-अमृतसर एक्सप्रैस, बांद्रा टर्मीनल्ज-अमृतसर एक्सप्रैस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रैस, धनबाद-फिरोजपुर एक्सप्रैस, कलकत्ता-अमृतसर एक्सप्रैस, बांद्रा टर्मीनल्ज-जम्मू तवी एक्सप्रैस को अंबाला से आगे रद्द कर वापस लौटा दिया गया। इसी प्रकार नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रैस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रैस, हैदराबाद-अमृतसर एक्सप्रैस रेलगाडिय़ों को दिल्ली से आगे रद्द कर लौटा दिया गया।
अमृतसर में प्रदर्शनकारी राज्य महासचिव स्वर्ण सिंह पंधेर, सीनियर उप-प्रधान सविन्दर सिंह चुताला, सुखविन्दर सिंह सभरा, गुरबचन सिंह चबा, हरप्रीत सिंह सिद्धवा, गुरलाल सिंह पंडोरी ने कहा कि अकाली भाजपा गठजोड़ का टूटना किसान आंदोलन की जीत है। किसान नेताओं ने कहा कि हरियाणे के डिप्टी सी.एम. दुष्यंत चौटाला किसानों की वोटें लेकर बने हैं, परन्तु खट्टर सरकार के साथ मिल कर किसानों-मजदूरों के आंदोलन की आवाज का गला घोंट रहे हैं और किसान आंदोलनकारियों को पुलिस फोर्स के साथ दबाने का यत्न कर रहे हैं। मोदी सरकार द्वारा गेहूं की खरीद शुरू करके किसानों को खुश करने और किसानों में दरार डालने का यत्न किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब और देश के किसानों में खटास डालने की भाजपा की नीति कामयाब नहीं होगी।