16 दिन से एस.एस.पी. दफ्तर के बाहर धरने पर बैठे किसानों ने रेलवे ट्रैक किया जाम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 25, 2018 - 06:51 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार, मल्होत्रा): किसान संघर्ष कमेटी ने डी.सी दफ्तर फिरोजपुर के सामने लगातार रोष धरना जारी रखते हुए आज बस्ती टैंकांवाली फिरोजपुर के रेलवे फाटक पर धरना लगाकर रेल ट्रैक को पूरी तरह से जाम कर दिया और पंजाब सरकार व पंजाब पुलिस के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। किसानों के रोष धरने को देखते हुए पुलिस की ओर से कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। रोष प्रदर्शन करते पंजाब प्रधान सतनाम सिंह पन्नू, शविन्द्र सिंह, सुखविन्द्र सिंह सभरां और जिला प्रधान सुखदेव सिंह मंड ने कहा कि गांव लोहकां खुर्द के 20 मजदूरों के सरकार की पॉलिसी के तहत मिले प्लाटों में बनाए गए घरों को गिरा दिया गया और माफिया उन घरों का सामान व हजारों ईंटें भी उठाकर ले गए। 

किसान व मजदूर उन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर गत 16 दिनों से एस.एस.पी. दफ्तर फिरोपुर के सामने धरने पर बैठे हैं, मगर पुलिस मकान गिराने वाले और सामान उठाकर ले जाने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही। उन्होंने मांग की कि लोहका खुर्द के नामजद 12 आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और गिराए गए मकान बनाकर उन मजदूरों को वापस दिलाए जाएं। किसान मजदूरों के धरने व ट्रैक जाम के कारण फिरोजपुर से जाने वाली और फिरोजपुर में आने वाली रेलगाडिय़ां भी प्रभवित हुईं। 

 

Des raj