16 अौर 17 अप्रैल को किसान रहें अलर्ट, फसलों को तबाह कर सकता है तूफान

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 04:46 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा): जिला कृषि अफसर बलजिन्दर सिंह ने मौसम विभाग के हवाले के साथ बताया कि 16 और 17 अप्रैल 2018 को पंजाब के कुछ जिलों में मौसम खराब हो सकता है और बारिश व तूफान चलने की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है। उन्होंने जिले के किसानों को अपनी गेहूं की कटाई मौसम के मद्देनजर करने की सलाह दी है।

उन्होंने किसानों को यह भी सलाह दी कि किसान मौसम की भविष्यवाणी के मद्देनजर इन दो दिनों दौरान गेहूं के मंडीकरन के साथ जुड़ी गतिविधियों से भी परहेज करें क्योंकि बारिश के साथ गेहूं के दाने भीग जाने से किसानों को मंडीकरन में दिक्कतें आ सकती हैं। उन्होंने किसानों को कहा कि जो गेहूं निकाल ली है उसको ढक्कने के प्रबंध करें।

Vaneet