किसानों ने चुनावी प्रचार करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सिंगला का किया घेराव, जानें क्यों

punjabkesari.in Monday, Jan 24, 2022 - 08:46 PM (IST)

भवानीगढ़ (विकास): चुनावी मुहिम दौरान गांव फतेहगढ़ भादसों पहुंचे कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिंगला के काफिले को किसानों ने काले झंडे दिखा कर अपना रोष जाहिर किया। जिक्रयोग्य है कि गांव के जिमीदार भाईचारे की तरफ से कांग्रेस सरकार की किसानी बरसाती नीतियों से खफा होकर आगामी मतदान में कांग्रेस पार्टी समेत हलका विधायक कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिंगला का बायकाट करने और नेताओं का गांव में आने पर विरोध करने का ऐलान पहले ही किया हुआ था। आज जब सिंगला के गांव में आने की भनक जिमीदार भाईचारे को लगी तो गांव  में सड़क किनारे अपने हाथों में काले झंडे पकड़कर खड़े उनके लोगों द्वारा पंजाब सरकार और कैबिनेट मंत्री सिंगला खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई।

इस मौके भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) फतेहगढ़ भादसों गांव इकाई के प्रधान हरजीत सिंह, मघ्घर सिंह, अवतार सिंह, लखविन्दर सिंह, चमकौर सिंह, हरचरन सिंह, बिट्टू सिंह, हरी सिंह, सुरजीत सिंह, कुलदीप सिंह ग्रेवाल, हरविन्दर सिंह, सुखदेव सिंह आदि ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार की तरफ से कर्ज माफी, घर-घर नौकरियां और स्मार्टफोन देने आदि के वायदों को पूरा नहीं किया बल्कि उल्टा सरकार के कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिंगला ने उनके गांव में स्टेडियम वाली जगह में धर्मशाला का निर्माण कर किसानों और मजदूर भाईचारे के बीच तनाव वाली स्थिति पैदा कर दी है, जिस करके उनमें भारी रोष फैला हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News