जालंधर में किसानों ने रोकी कटड़ा Express, यात्रियों के लिए हैं खास प्रबंध

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 01:08 PM (IST)

जालंधर(सोनू): किसानों की तरफ से आज देश-भर में दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक रेल चक्का जाम किया जा रहा है। इसी के संबंध में पंजाब के अलग-अलग स्थानों पर पंजाब के किसानों की तरफ से रेल रोकी गई है। इसी क्रम में किसानों ने जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर वैष्णो देवी जा रही दिल्ली कटड़ा एक्सप्रैस को रोक दिया है।

यह गाड़ी दोपहर करीब 12 बजे ही जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन से गुजरती है। किसानों की तरफ से गाड़ी के आगे रेल ट्रैक पर अवरोध लगा दिए गए तथा इंजन पर चढ़कर किसानों की तरफ से रोष जताया जा रहा है। इसमें खास बात यह है कि किसानों ने बकायदा रेल यात्रियों के लिए भोजन का भी प्रबंध किया गया है।

किसानों का कहना है कि गाड़ी के स्टेशन पर खड़े होने के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। उधर अड्डा होशियारपुर फाटक पर  शिरोमणि अकाली दल की तरफ से रेल ट्रैक जाम किए गए है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vatika