घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, कहीं बड़ी मुसीबत में फंस न जाएं आप
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 09:08 AM (IST)
पटियाला/ सनौर : केंद्र सरकार से एमएसपी समेत 12 मांगे मनवाने के लिए और नये कृषि कानून का खरड़ा रद्द कर करवाने के लिए आज 26 जनवरी को संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक, किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से सांझे तौर पर पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर ट्रैक्टर खड़े करके जोरदार रोष प्रदर्शन होगा। इस प्रदर्शन में देश भर में लाखों ट्रैक्टर सड़कें पर उतरेगे।
उधर हरियाणा में किसान इस ट्रैक्टर मार्च के लिए तैयार हैं और रोहतक से दिल्ली बार्डर तक सैंकड़े ट्रैक्टर ले कर हरियाणा के किसान मार्च करेंगे। दूसरी तरफ आज खनौरी बार्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल का मरन व्रत 61वे दिन में शामिल हो गया है, जहां उनकी सेहत बहुती अच्छी नहीं है परन्तु डल्लेवाल ने ऐलान किया है कि जब तक किसानों की मांगें नहीं पूरी होती, तब तक वह मरन व्रत नहीं तोड़ेंगे।
उधर किसानी संघर्ष को और तेज करने के लिए आज किसान नेता सरवन सिंह पंधेर के नेतृत्व में दिल्ली आंदोलन 2 को और मजबूत करने की मुहिम के अंतर्गत किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के जिला अमृतसर की तरफ से 29 जनवरी को शंभू बार्डर को कूच करने और 26 जनवरी के एक्शन प्रोग्रामों की तैयारी के लिए आज लोपोके गुरुद्वारा साधू सिख और अजनाला नजदीक कस्बा पक्का शहर में 2 विशाल इकट्ठ करके किसानों मजदूरों की एकजुटता की गई।
इस मौके जानकारी देते सीनियर नेता सरवण सिंह पंधेर और जिला नेता बाज सिंह सारंगड़ा ने बताया कि 26 जनवरी को जहां देश के किसानों की तरफ से ट्रैक्टर कॉर्पोरेट घरानों के शोपिंग माल सैलो गुदामों और भाजपा नेताओं के घरों और दफ्तरों आगे खड़े करके सिद्ध कर दिया जायेगा कि यह 2-3 स्टेटों का आंदोलन न हो कर पूरे देश का है वहां ही जिला अमृतसर में 12 से 1. 30 बजे तक हजारों ट्रैक्टर, अलग अलग कॉर्पोरेट घरानों के सैलो गोदामों, शौपिंग मालों और भाजपा नेताओं के घरों आगे खड़े करके रोष प्रदर्शन किये जाएंगे।
इस मौके जिला नेता कुलजीत सिंह काले, गुरदेव सिंह गग्गोमाहल ने कहा कि 29 जनवरी को जिला अमृतसर से ब्यास में सैंकड़े ट्रैक्टर ट्रालियां इकट्ठे होंगी और 30 की सुबह शंभू मोर्चे को कूच किया जायेगा। इस मौके सकत्तर सिंह कोटला ने कहा कि केंद्र सरकार को यह बात स्पष्ट रूप में समझ लेनी चाहिए कि देश की आजादी के लिए सब से अधिक कुर्बानियां देने वाले पंजाब के लोग आज भी किसानों मजदूरों के हकों के लिए हर कुर्बानी करने के लिए तैयार हैं। इस मौके कुलबीर सिंह लोपोके, फतेह सिंह लोपोके, गुरलाल सिंह ककड़, जसमीत सिंह रानियां, सुखविन्दर सिंह, निर्मल सिंह नूरपुर, गुरतेज सिंह जठौल, नरिन्दर सिंह आदि हाजिर हुए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here