पेट्रोल-डीजल पर वैट कटौती को लेकर किसान, ट्रांसपोर्टर भी सड़कों पर उतरे

punjabkesari.in Monday, Dec 17, 2018 - 07:10 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब में पेट्रोल-डीजल पर वैट में कमी की मांग को लेकर राज्य की पेट्रोल पम्प डीलर्स एसोसिएशन (पीपीडीएपी) को अब किसान संगठनों, ट्रांसपोर्टरों और उद्योगपतियों का भी साथ मिल गया है और इन्होंने आज राज्य में जिला मुख्यालयों पर उपायुक्तों को इस संबंध में ज्ञापन सौंपे।

पीपीडीए, भारतीय किसान संघ (लक्खोवाल) और भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल), ट्रांस्पोर्टर्स यूनियन और उद्योगपतियों ने अपने इस ज्ञापनों में राज्य सरकार से पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों में कटौती करने तथा इन्हें चंडीगढ़ और पड़ोसी राज्यों के समान लाने की मांग की। राज्य में पेट्रोल-डीजल पर उच्च वैट दरों के चलते इनकी ऊंची कीमतों के विरोध में सैकड़ों किसानों और पेट्रोल पम्प डीलरों ने राज्य भर में उपायुक्त कार्यालयों के समक्ष धरना भी दिया। इस दौरान पीपीडीएपी के अध्यक्ष परमजीत सिंह दोआबा तथा एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने यहां वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को ज्ञापन भी दिया।  
 

Vaneet