राज्यपाल और सांसदों के कार्यालयों को घेरेंगे किसान, इस दिन निकालेंगे रोष मार्च

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2022 - 10:03 AM (IST)

लुधियाना (सलूजा): संयुक्त किसान मोर्चा की राज्य स्तरीय महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के लुधियाना ऑफिस में हुई। इसमें बी.के.यू. क्रांतिकारी किसान यूनियन के डॉ. दर्शन पाल, बी.के.यू. दोआबा के मनजीत सिंह राय, बी.के.यू. एकता उगराहां के जोङ्क्षगद्र सिंह उगराहां, जंडा सिंह जेठूके और भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के महासचिव हरिंद्र सिंह लक्खोवाल शामिल हुए।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ. दर्शन पाल और जोगिंद्र सिंह उगराहां ने बताया कि किसानों की उनकी फसलों का समर्थन मूल्य पर कानून बनाने, किसानों का कर्जा माफ करने, बिजली संशोधन बिल 2020 रद्द करने, दिल्ली किसान मोर्चे में किसानों पर दर्ज हुए केस रद्द करने, लखीमपुर खीरी के किसान मर्डर केस के आरोपियों को सजा दिलवाने आदि मांगों को लेकर 26 नवम्बर को गवर्नर हाऊस पंजाब की ओर रोष मार्च करके किसान नेता राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।

उन्होंने बताया कि किसान 1-2 दिसम्बर को लोकसभा व राज्यसभा सदस्यों के कार्यालयों तक रोष मार्च करके ज्ञापन साौंपेंगे। किसान नेताओं ने बताया कि 8 दिसम्बर को करनाल में भावी 
आंदोलन को लेकर बैठक होगी। इसमें केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों व किसान मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News