फास्ट-वे ट्रांसमिशन से धोखाधड़ी का मामला : केबल ऑप्रेटरों के खिलाफ टी.डी. सैट की बड़ी कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, May 22, 2022 - 10:28 AM (IST)

जालंधर (ब्यूरो): टेलीकॉम डिस्प्यूट सेटलमेंट एंड अपीलेट ट्रिब्यूनल (टी.डी.सैट) ने फास्ट-वे ट्रांसमिशन प्रा.लि. के हक में बड़ा फैसला सुनाते हुए जालंधर के 6 केबल ऑपरेटरों को 30 जुलाई तक फास्ट-वे को सारी रकम अदा करने के आदेश दिए हैं। फास्ट-वे ने टी.डी.सैट में जांलधर के 6 केबल ऑप्रेटरों के खिलाफ विशेष याचिका दाखिल की थी। इन 6 ऑपरेटरों पर आरोप था कि इन्होंने फास्ट-वे ट्रांसमिशन के सेट टॉप बॉक्स गैर-कानूनी ढंग से कब्जाए हुए हैं और सब्सक्रिप्शन की रकम भी कंपनी को जमा नहीं करवाई है। इस पर ट्रिब्यूनल के चेयरपर्सन जस्टिस डी.एन. पटेल ने सुनवाई के बाद बड़ा निर्णय सुनाया। इसके साथ ही कंपनी इनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने जा रही है। 

ट्रिब्यूनल के निर्णय की जानकारी देते हुए फास्ट-वे के वकील विभव श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रिब्यूनल ने जालंधर के 6 केबल ऑपरेटरों को फास्ट-वे कंपनी के सेट टॉप बॉक्स की रकम और सब्सक्रिप्शन की बनती राशि 30 जुलाई तक जमा करवाने के आदेश दिए हैं। इस मामले की अगली सुनवाई अब 22 अगस्त 2022 को होगी।

इसके अलावा कंपनी इन धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी करने जा रही है। जिन लोगों ने कंपनी से गैर-कानूनी तौर पर सैट टॉप बॉक्स पर कब्जा किया है और कंपनी की सब्सक्रिप्शन रकम जमा नहीं करवाई है, ऐसे लोगों के खिलाफ भी टी.डी. सैट और पुलिस में शिकायत की जाएगी।  

श्रीवास्तव ने कहा कि टी.आर.ए.आई. के स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं कि कोई भी केबल ऑपरेटरों स्वयं से सैट टॉप बॉक्स स्वाइप नहीं कर सकता। 
इसके लिए उपभोक्ता बकायदा लिख कर देता है कि उसे अमूक एम.सी.ओ. का बॉक्स लगा दिया जाए, तभी केबल ऑपरेटरों पहला बॉक्स हटा सकता है और उसे वह बॉक्स एम.सी.ओ. को वापस करना होता है, क्योंकि सैट टॉप बॉक्स का मालिक एम.सी.ओ. ही रहता है। लेकिन जालंधर के 6 ऑपरेटरों ने न तो उभोक्ताओं से लिखित आज्ञा ली और न ही फास्ट-वे को उसके सैट टॉप बॉक्स लौटाए इसलिए ट्रिब्यूनल ने इनके खिलाफ निर्णय सुनाया है। 

इन केबल ऑपरेटरों के विरुद्ध की गई कार्रवाई 
मिन्टा भगवती केबल (प्रोपराइटर रजनी गोहिल) रकम - 7 लाख 
शिवा केबल (प्रोपराइटर- दलजीत सिंह)  रकम - 24 लाख 
रमेश केबल सिटीजन (प्रोपराइटर रमेश भल्ला) रकम  - 12 लाख
न्यू गुरु नानक केबल (प्रोपराइटर सुदेश कुमारी)  रकम -14 लाख
ओम केबल (प्रोपराइटर सुदेश कुमारी)  रकम - 5 लाख
न्यू जगदम्बे केबल (प्रोपराइटर दविंदर अरोड़ा)  रकम - 11 लाख

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News