''फास्टैग'' एक राहत या आफत!

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 04:24 PM (IST)

लुधियाना(भुपेश): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 'डिजिटल इंडिया' बनाने की चलाई मुहिम के अंतर्गत यह आदेश पूरे देश में जारी कर दिए गए हैं कि अब सारा काम इंटरनेट द्वारा होगा, ताकि किसी भी व्यक्ति को अपना काम करवाने में कोई मुश्किल पेश न आए और समय की बचत भी हो सके। इस मुहिम के अंतर्गत पिछले दिनों देश के सभी टोल प्लाजा पर यह आदेश जारी कर दिए गए थे कि वाहनों पर फास्टैग लगवाना जरूरी है, जिससे उन्हें किसी भी टोल प्लाजा पर ट्रैफिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। परंतु सरकार के इन आदेशों में कितनी सच्चाई है, इसकी मिसाल आम जनता के सामने आती रहती है।

न्यू सूर्या व्यवहार, हम्बड़ा रोड के निवासी हौजरी कारोबारी राजीव जैन ने बताया कि उन्होंने सरकारी आदेशों की पालना करते हुए अपनी गाड़ी पर फास्टैग लगवा लिया। उन्होंने बताया कि वह अपनी गाड़ी लेकर कहीं नहीं गए, लेकिन पे.टी.एम द्वारा मेसेज आने पर पता चला कि उनकी गाड़ी के पैसे घग्गर टोल प्लाजा पर कटे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि उनके पैसे तुरंत वापस दिलाए जाएं। साथ ही इस सारी घटना की जांच करवाई जाए ताकि आगे से किसी अन्य वाहन चालक के साथ ऐसा न हो। 

Edited By

Sunita sarangal