देश भर में FASTag आज से शुरू, अब टोल प्लाजा पर नहीं लगेंगी लाईनें

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 01:56 PM (IST)

रूपनगर(सज्जन): टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ को कम करने के लिए फास्ट टैग का रूल आज देश भर की टोल सड़कों पर सरकार द्वारा लागू कर दिया गया है। इस रूल को अपनाने के लिए सरकार ने 15 दिनों की मोहलत दी थी, जो अब खत्म हो चुकी है। नेशनल हाईवे-205 पर स्थित सोलखियां टोल प्लाजा के मैनेजर उमा शंकर ने बताया कि सरकार की तरफ से 15 दिसंबर से फास्ट टैग रूल शुरू कर दिया गया है। जो वाहन अब बिना फास्ट टैग के टोल क्रॉस करेगा, उससे दुगनी टोल फीस वसूल की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी तक करीब 30 प्रतिशत वाहन चालकों ने ही फास्ट टैग लगवाए हैं। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वह इस समस्या से बचने के लिए जल्द से जल्द अपने वाहनों पर फास्ट टैग लगवा लें।

इस रूल के अंतर्गत किसी भी वाहन को अब टोल बूथ पर रुकने की जरूरत नहीं है। फास्ट टैग द्वारा उसके खाते में से अपने आप इसके पैसे काट लिए जाएंगे। सभी फास्ट टैग कार्ड वाहन चालक के कार्ड से जुड़े होंगे, जैसे ही वाहन चालक टोल बूथ से गुजरेगा, वहां लगी हाई फ्रीक्वेंसी मशीन उस फास्ट टैग को पढ़ लेगी और खाते में से पैसे कट जाएंगे। इस तरह टोल प्लाजा पर जाम नहीं लगेगा और वाहन चालकों का समय बर्बाद होने से बच जाएगा। इस परेशानी से बचने के लिए कई वाहन चालक तो फास्ट टैग लेने के लिए लाइनों में लगने शुरू हो गए हैं। 
 

Edited By

Sunita sarangal