FASTag Annual Pass लेने के बाद भी कटेगा Toll, इन Highway और Expressways पर जाने से पहले पढ़ें...
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 02:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने 15 अगस्त 2025 को FASTag वार्षिक पास की शुरुआत की है। यह पास निजी वाहन मालिकों को नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर टोल भुगतान से राहत देता है। 3,000 रुपये देकर उपभोक्ता एक साल में अधिकतम 200 टोल-फ्री यात्राओं का लाभ उठा सकते हैं। बताया जा रहा है कि लॉन्च के पहले कुछ दिनों में ही पांच लाख से अधिक लोगों ने यह पास ले लिया है।
यह भी बता दें कि यह पास केवल NHAI और केंद्र सरकार के टोल प्लाजा पर ही मान्य है। राज्य सरकारों द्वारा संचालित एक्सप्रेसवे और सड़कों पर इसकी सुविधा नहीं मिलेगी। इनमें उत्तर प्रदेश के यमुना, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, महाराष्ट्र का समृद्धि महामार्ग और मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे, गोवा का अटल सेतु और अन्य राज्य प्राधिकरणों द्वारा प्रबंधित सड़कें शामिल हैं।
साथ ही, यह पास केवल निजी वाहनों के लिए है। टैक्सियों, कॉमर्शियल वाहनों और पार्किंग शुल्क पर इसका लाभ नहीं मिलेगा। एसे में सामान्य FASTag खाते से ही राशि काटी जाएगी। यह योजना खासतौर पर रोजाना यात्रा करने वालों के लिए सुविधाजनक और अनुमानित यात्रा खर्च सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here