FASTag सिस्टम ने बढ़ाई लोगों की परेशानी, 2-2 बार अदा करना पड़ रहा है टैक्स

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 12:41 PM (IST)

जैतो(जिंदल): केन्द्र सरकार ने टोल टैक्स के नाम पर आम लोगों को लूटना शुरू कर दिया है। एक ही सड़क पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर टोल प्लाजा स्थापित कर वाहन मालिकों से मोटी रकम वसूलनी शुरू कर दी गई थी, जिस कारण वाहन चालक परेशान थे तथा अब फास्टैग सिस्टम लागू कर लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है।



वहीं फास्टैग न लगा होने कारण जुर्माने की बात ने तो लोगों को और भी परेशान कर दिया है। टैक्सी व व्हीकल मालिकों ने बताया कि कई टोल प्लाजों पर तो लोगों को 2-2 बार भी टोल टैक्स अदा करना पड़ रहा है। फास्टैग सिस्टम कारण उनके खाते में से भी पैसे काट लिए जाते हैं व टोल प्लाजा पर बैठे कर्मचारी भी गाड़ियों की टोल टैक्स की पर्ची काट देते हैं। जैतो निवासी लविश ने बताया कि अमृतसर जाते हुए उसकी गाड़ी का टोल उसके खाते में से भी काट लिया गया व टोल प्लाजा पर बैठे कर्मचारी ने भी टोल की पर्ची काट दी, जिस कारण परेशान लोग टोल प्लाजा समाप्त करने की मांग कर रहे हैं। मगर केन्द्र सरकार ने फास्टैग सिस्टम लागू कर उन्हें और परेशान कर दिया है।

Edited By

Sunita sarangal