Fastway के मैनेजिंग डायरेक्टर ने अदालत से मांगी सुरक्षा

punjabkesari.in Saturday, Oct 06, 2018 - 07:11 PM (IST)

लुधियाना: फास्टवे चैनल के मैनेजिंग डायरैक्टर गुरदीप सिंह ने अदालत में याचिका दायर कर  खुद के लिए सुरक्षा की मांग की है। याचिकाकर्त्ता ने कहा है कि सर्विस टैक्स विभाग का पूर्व अधिकारी अमरजीत सिंह धालीवाल उसे धमकी दे रहा है और इस संबंधित उसने पंजाब के कैबिनेट मंत्री के साथ प्रैस कान्फ़्रेंस भी की है।

अर्ज़ी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने दूसरी पार्टी को 9 अक्तूबर तक अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए हैं। याचिकाकर्त्ता  ने अदालत को बताया कि उसे धालीवाल से जान का ख़तरा है क्योंकि वह जानबूझकर उसका छवि ख़राब कर रहा है। इसके साथ ही याचिकाकर्ता ने साल 2014 के रिश्वत मामलों में अमरजीत सिंह धालीवाल की ज़मानत रद्द करने की भी मांग की है।

गुरदीप सिंह का कहना है कि जब मामला अदालत में पैंडिंग है तो ऐसे में धालीवाल प्रैस कान्फ़्रेंस में अपने बयान कैसे दे सकता है। गुरदीप सिंह ने अदालत को दिए आवेदन में कहा कि ऐसे व्यक्ति को हिरासत में लिया जाए जिससे मामलों के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ ना की जा सके। 

Vatika