फतेहगढ़ चूडिय़ां के 19 सरकारी स्कूल बने स्मार्ट स्कूल

punjabkesari.in Wednesday, May 29, 2019 - 07:43 PM (IST)

बटाला(बेरी, विपन, अश्विनी): पंजाब सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाने की शुरू की क्वायद तहत सीमावर्ती जिला गुरदासपुर के बहुत सारे स्कूलों की नुहार बदली जा चुकी है, जिसके चलते अब यह स्कूल सुविधाओं से लैस हैं और स्मार्ट स्कूल बनकर प्राइवेट स्कूलों से आगे निकल चुके हैं। और तो ओर जिलाधीश गुरदासपुर विपुल उज्जवल द्वारा जिला भर में चलाई जा रही समर्पण योजना तहत स्कूलों को स्मार्ट बनाने में अहम योगदान डाला जा रहा है, जिसके चलते ब्लॉक फतेहगढ़ चूडिय़ां के 19 सरकारी स्कूलों को स्मार्ट बनाया जा चुका है तथा 21 और स्कूल सैल्फमेड स्मार्ट स्कूल बनने की कतार में है। सरकार की प्ररेणा सदका बड़ी संख्या में दानी सज्जन स्कूलों की नुहार बदलने हेतु आगे आए हैं और दिल खोलकर स्कूलों के लिए दान किया जा रहा है। इसके आवा बहुत-से अध्यापकों ने भी अपने स्तर पर आर्थिक साधन जुटाते हुए स्कूलों की नक्ष-नुहार बदल दी है।

ब्लॉक फतेहगढ़ चूडिय़ां में स्मार्ट स्कूल बनाने की मुहिम तहत किए मिसाली कार्य को शाबाश देने हेतु शिक्षा विभाग ने दानी सज्जनों व अध्यापकों को सम्मानित किया है। इसी क्रम तहत शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी प्राइमरी स्कूल जांगला में दानी सज्जनों व मेहनती अध्यापकों को सम्मानित करने हेतु प्रभावशाली समारोह करवाया गया, जिसमें बी.पी.ई.ओ बोध राज ने कहा कि सरकारी स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों का दर्जा देने में दानी सज्जनों व सामाजिक भाईचारे का अहम योगदान है। गांव जांगला का सरकारी स्कूलों भी दानी सज्जनों व अध्यापकों ने मिलकर बहुत खूबसूरत बनाया है। इस दौरान बोधराज की ओर से स्कूल की नुहार बदलने वाले दानी सज्जनों व बढिय़ा कारगुजारी वाले अध्यापकों को प्रशंसा पत्र व सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
 

Vaneet