समधी की शादी में हुई पिता-बेटी की पिटाई, पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार

punjabkesari.in Thursday, Jun 20, 2024 - 02:29 PM (IST)

अमृतसर- मामला अमृतसर के मजीठा रोड से सामने आया है, जहां गुरसिक्ख जसबीर सिंह अपने संबंधियों की शादी में पहुंचे थे, लेकिन वहां डी. जे वाले के साथ हो रहे विवाद को सुलझाने के दौरान उसके दामाद के चाचा और उसके साथियों ने उनकी पगड़ी उतार कर उनका और उनकी बेटी को पीटा, जिसके लिए उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग कर रहे हैं।

बातचीत करते हुए पीड़ित जसबीर सिंह और उनके बेटे ने बताया कि उनकी बेटी की ननद की आज शेनाई पैलेस में शादी थी, जहां बेटी के चाचा ससुर और उनका बेटा डी. जे वाले से झगड़ा कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने इस मामले में उन्हें हटाया तो वह उसके खिलाफ हो गए और उसकी पगड़ी उतार के उसकी बेटी को भी पीटा। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है कि और कहा कि उनकी पगड़ी और बालों के अपमान के लिए उन्हें न्याय मिले। इसके चलते पुलिस जांच अधिकारी ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है और वह उचित कार्रवाई करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News