दर्दनाक ! बेटे के अंतिम संस्कार के लिए भी नहीं थे पिता के पास पैसे, भावुक कर देगा पूरा मामला

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 04:11 PM (IST)

पटियाला : पटियाला से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां 17 साल के एक लड़के की मौत के बाद उसके पिता ने पैसों की कमी के कारण उसके शव को घर में ही दफना दिया। पटियाला शहर की जय जवान कॉलोनी के एक घर में दफनाए गए 17 वर्षीय लड़के का शव निकाला गया और उसके परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

जानकारी के अनुसार भगवान दास अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ कॉलोनी के कच्चे मकान में काफी समय से रह रहा हैं। मोहल्ला निवासियों के अनुसार भगवान दास की 2 बेटियां और 1 बेटा है। उनकी पत्नी और 17 साल के बेटे की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। कुछ दिन पहले उनके बेटे की प्राकृतिक कारणों से मौत हो गई थी, जिसके बाद पैसे की कमी और गरीबी के कारण पिता ने उसका अंतिम संस्कार करने के बजाय उसे घर में ही दफना दिया।

भगवान दास की 2 बेटियां भी हैं, जो 10वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ती हैं। वह ही परिवार का ध्यान रख रही हैं। जब घर से बदबू आने लगी तो लड़कियों ने अपनी मासी को घटना के बारे में बताया, फिर मासी कल पटियाला पहुंची और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और परिवार ने उसका अंतिम संस्कार करने की बात कही और परिवार की सहमति से लड़के का अंतिम संस्कार किया गया। लड़के के पिता ने दावा किया कि उन्होंने लड़के को मुस्लिम धर्म के अनुसार दफनाया था। फिलहाल इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। 

थाना सिविल लाइन के एस.एच.ओ. हरजिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि अगर कोई शिकायत करेगा तो पुलिस जरूर कोई कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि बच्चे की मौत प्राकृतिक थी। अब परिवार की सहमति से बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash