कुरियाकोस के भाई ने पुलिस को बताया- भाई की मौत अप्राकृतिक

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 08:27 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): फादर कुरियाकोस के भाई जोस ने पुलिस को बताया है कि उनके भाई की मौत अप्राकृतिक है। उन्होंने पुलिस को दिए बयानों में भाई की हत्या की शंका जताई है। जोस का कहना है कि डायोसिस की ओर से फादर कुरियाकोस को प्रतिमाह 5 हजार रुपए पर्सनल खर्चे के लिए दिए जाते थे लेकिन नन के साथ दुष्कर्म मामले में डा. फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ खड़े होने और नन के पक्ष में गवाही देने के चलते उनको दिए जाने वाले खर्चे को मात्र 500 कर दिया गया था। 
 
जोस ने कहा कि कुरियाकोस डायोसिस के पहले ऐसे व्यक्ति थे जो कि खुलकर डा. फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ सामने आए थे। वह डा. मुलक्कल की नीतियों के खिलाफ थे। उन्होंने बताया कि उनके कुरियाकोस ने उन्हें कई बार बताया था कि डा. मुलक्कल के समर्थक उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं। सेंट मैरी चर्च के मुख्य फादर जेम्स उल्लाटिन का कहना है कि कुरियाकोस शूगर और बी.पी. से ग्रस्त थे। उन्होंने बताया कि 9 अक्तूबर को जब कुरियाकोस ने अपना शूगर का चैकअप कराया था तो उनकी शूगर 500 के करीब थी। जी.एस.पी. ए.आर. शर्मा का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है। बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही सब कुछ साफ होगा। 

swetha